क्या आपने कभी डायबिटीक फुट अल्सर के बारे में सुना है? यह एक आम लेकिन गंभीर समस्या है। डायबिटीज फुट अल्सर आमतौर पर ब्लड शुगर लेवल काे कंट्राेल में न रख पाने की वजह से हाेता है। इसलिए यह बीमारी डायबिटीज पेशेंट्स में देखने काे मिलती है। लंबे समय तक ब्लड शुगर लेवल के अनियंत्रित हाेने पर यह समस्या जन्म लेती है। पैर में अल्सर हाेने पर स्किन की टिश्यू टूट जाती हैं और इसके नीचे की परतें दिखाई देने लगती हैं। फुट अल्सर का खतरा डायबिटीज राेगियाें काे रहता ही है। यह ज्यादातर अंगूठे और पंजाें के नीचे हाेता है। डॉक्टर अल्तमश शेख बताते हैं कि डायबिटीज एक गंभीर समस्या है। डायबिटीज कई अन्य बीमारियाें का कारण भी बन सकता है। इन्हीं में से एक है डायबिटीक फुट अल्सर। डायबिटीक फुट अल्सर डायबिटीज मरीजाें के पैराें में हाेने वाली एक समस्या है। लंबे समय तक डायबिटीज की समस्या रहने पर डायबिटीक फुट अल्सर हाे जाता है। इस दौरान मरीजाें काे कई समस्याओं काे सामना करना पड़ता है।
Have you ever heard of diabetic foot ulcer? This is a common but serious problem. Diabetic foot ulcers usually occur due to the inability to keep blood sugar levels under control. Therefore, this disease is seen in diabetic patients. This problem arises when the blood sugar level is uncontrolled for a long time. When there is an ulcer in the foot, the skin tissue breaks down and the layers below it become visible. The risk of foot ulcer remains with the diabetic patients. It mostly occurs under the thumb and toes. Doctor Altmash Sheikh explains that diabetes is a serious problem. Diabetes can also cause many other diseases. One of these is diabetic foot ulcer. Diabetic foot ulcer is a problem in the legs of diabetic patients. Diabetic foot ulcer occurs when there is a problem of diabetes for a long time. During this, patients have to face many problems.
#DiabeticFootUlcer